Bahadurgarh Firing Accuse Arrest News Update | बहादुरगढ़ में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार: पीड़ित का भाई बोला- शादी में हुई थी बहस, 15 से 20 लड़कों ने किया हमला – bahadurgarh (jhajjar) News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल।

बहादुरगढ़ में युवक पर हमला कर हवा में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार। थाना प्रबंधक बादली राकेश कुमार ने बताया कि देवेन्द्र निवासी जाखौदा ने शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर को वह और उसका भाई रविन्द्र शादी मे गांव बादली गए हुए थे।

.

वहां पर गांव के लड़कों की आपस में बहस गई थी। सभी को समझा बुझाकर घर वापिस भेज दिया था। मेरा भाई रविन्द्र भी अपनी गाड़ी को लेकर शादी वाली जगह से निकला ही था कि इतनी ही देर में 4 से 5 गाड़ियां आई और रविन्द्र की गाड़ी के आगे लगाकर रास्ता रोक कर रविन्द्र को नीचे उतार दिया। इसी दौरान जाखोदा गांव के मोहित ने तीन हवाई फायर की।

मोहित के साथ अन्य 15 से 20 लड़के आए हुए थे, जिन्होंने डंडों से रविन्द्र पर हमला कर दिया और जान से मार की धमकी दी। जैसे-तैसे बीच बचाव करके रविन्द्र को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले आए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाना में तैनात उप निरीक्षक मोहित कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान साहिल निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई गई। आरोपी को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *