Bahadurgarh Accused driver arrested animal smuggling case | बहादुरगढ़ में पशु तस्करी के मामले में आरोपी चालक गिरफ्तार: 3 बैलों को पिकअप में ले जा रहा था, एक की हो चुकी थी मौत – bahadurgarh (jhajjar) News


बादली थाने के बाहर केएमपी हाईवें पास खड़ी बैंलों से भरी पिकअप गाड़ी

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बादली केएमपी हाईवे से एक पिकअप गाड़ी में तीन बैलों को भरकर ले जाते दरभंगा बिहार निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में गौ रक्षा दल के सदस्यों से मिली सूचना पर पुलिस ने करवाई करते हुए बैलों को आजाद कराया।

.

मेवात की ओर जा रही थी गाड़ी ​​​​​​​मामले में गोरक्षा दल के सदस्य सचिन निवासी महराणा ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि मुझे सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बैल भरे हुए हैं। बैलों को बहादुरगढ़ की तरफ से केएमपी हाईवे से होते हुए मेवात की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर वह और उसका दोस्त तरुण निवासी गढ़ी सांपला बादली केएमपी हाईवे के टोल प्लाजा पर पहुंचे। वहां पर बहादुरगढ़ की तरफ से टोल की तरफ एक गाड़ी आई हुई दिखाई दी।

बिहार का रहने वाला है आरोपी चालक जब उन्होंने गाड़ी को रुकवा कर चेक किया तो उसमें 3 बैल भरे हुए थे। सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि तीन बैलों में एक बैल मृत अवस्था में था। अन्य दो बैलों को भी सांस लेने में परेशानी आ रही थी। उनके चारे और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। मामले में जब चालक का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम शोभित शर्मा निवासी दरभंगा बिहार बतलाया। गौ रक्षा दल के सदस्य सचिन की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *