‘Baghban’ actor Aman Verma is getting divorced | ‘बागबान’ एक्टर अमन वर्मा लेंगे तलाक: शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना ने कोर्ट में दी अर्जी, आपसी मतभेद की वजह से लिया फैसला

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी तलाक लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से अमन और वंदना के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों ने कई बार सुलह करने की कोशिश, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। दोनों ने फैमिली प्लानिंग की पहल भी की, लेकिन फिर भी आपसी मतभेद दूर नहीं हुए। आखिरकार, वंदना ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक न्यूज एजेंसी ने अमन से इस मुद्दे पर बात करनी चाही तो उन्होंने कहा- अभी कोई कमेंट नहीं। मुझे जो कुछ कहना होगा वह मेरे वकील के माध्यम से सही समय पर बता दिया जाएगा।

उधर वंदना ने भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।

टीवी शो की शूटिंग के दौरान मिले थे अमन-वंदना

अमन और वंदना की पहली मुलाकात 2014 में टीवी शो हम ने ली है-शपथ की शूटिंग के दौरान हुई थी। चंद मुलाकातों के बाद दोनों ने 2015 में सगाई और 2016 में शादी कर ली थी।

अमन ने कहा था- वंदना से मुझे कोई शिकायत नहीं है

कुछ साल पहले अमन ने कहा था- शादी ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदल दिया है। मैं शांत हूं और किसी भी स्थिति को उस अग्रेशन के साथ नहीं देखता हूं, जैसे पहले देखता था। मेरे लिए शादी एक बड़ा स्टेप है क्योंकि इससे पहले कई सालों तक मैं अकेला रहा हूं। मैंने पहले ही डिसाइड किया था कि शादी तभी करूंगा जब सही इंसान मिलेगा।

अब 6 साल हो गए हैं और मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं वंदना के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रहा हूं। यह बातें अमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में कही थीं।

2003 की फिल्म बागबान में अमन वर्मा ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेटे का रोल निभाया था।

2003 की फिल्म बागबान में अमन वर्मा ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेटे का रोल निभाया था।

अमन और वंदना का करियर

अमन वर्मा को क्योंकि ‘सास भी कभी बहू थी’, ‘खुलजा सिम सिम’, ‘कुमकुम’ और ‘ना आना इस देश में लाडो’ जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता है। वहीं उन्होंने ‘अंदाज’, ‘बागबान’, ‘तीस मार खान’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अमन बिग बॉस-9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।

वहीं, वंदना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘बॉम्बे’ और ‘याद रखेगी दुनिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ‘बुद्ध- राजाओं का राजा’ और ‘बाबुल की बिटिया चली डोली सजा’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *