Badshah Thar Traffic Challan; Gurugram Police | Karan Aujla Haryana Concert | हरियाणा में रैपर बादशाह वाली थार का चालान: रॉन्ग साइड चल रही थी; करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में जा रहे थे – Haryana News

बादशाह 15 दिसंबर को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे।

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने रैपर बादशाह वाली थार गाड़ी का 15 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया। थार गाड़ी रॉन्ग साइड चल रही थी। थार गाड़ी बादशाह की नहीं है। पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 3 धाराएं लगाई हैं।

.

बादशाह रविवार (15 दिसंबर) को गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में आए थे। इस दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को रॉन्ग साइड से ले जाया जा रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने सवाल उठाए। पोस्ट वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लिया।

बादशाह जिस रॉन्ग साइड चल रही थार गाड़ी में सवार थे, लोगों ने उसकी वीडियो बना ली थी।

बादशाह जिस रॉन्ग साइड चल रही थार गाड़ी में सवार थे, लोगों ने उसकी वीडियो बना ली थी।

पानीपत के युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है थार

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 16 दिसंबर को थार गाड़ी का 15 हजार 500 रुपए का चालान किया। इसके अलावा CCTV फुटेज भी कब्जे में ले ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बादशाह जिस काले रंग की थार गाड़ी में सवार थे, वह पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है।

यूजर ने X पर सवाल उठाए

एक X यूजर ने लिखा- एयरिया मॉल की तरफ पंजाबी सिंगर करण औजला के काफिले की 3 गाड़ियां रॉन्ग साइड से जा रही हैं और बाउंसर्स भी लोगों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस सो रही है। इस पर गुरुग्राम पुलिस ने भी जवाब दिया और कहा कि गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर पुलिस ने इन गाड़ियों का चालान काटा है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में गाना बजाने, रॉन्ग साइड चलने और रैश ड्राइविंग पर पुलिस ने एक्शन लिया है।

गुरुग्राम पुलिस ने यूजर को दिया जवाब

********************

बादशाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-

चंडीगढ़ में बादशाह के क्लब में धमाका, शीशे टूटे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 26 नवंबर को 2 क्लबों पर बम फेंके गए थे। ब्लास्ट में क्लब के शीशे टूट गए। इनमें सेविले बार एंड लाउंज के बादशाह पार्टनर हैं। पुलिस ने इस मामले में हिसार के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों ने गोल्डी बराड़ के कहने पर धमाके किए। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *