Badsar Anshuman Rana selected Under-16 Himachal team | बड़सर के बेटे का अंडर-16 हिमाचल टीम में चयन: विजय मर्चेंट ट्रॉफी कटक में दिखाएंगे प्रतिभा; सांसद व विधायक ने दी बधाई – Barsar News

हमीरपुर जिले के बड़सर के अंशुमान सिंह राणा का अंडर-16 में हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए चयनित हुआ है। अंशुमान अब विजय मर्चेंट ट्रॉफी कटक में अपनी प्रतिभा देखाएंगे। वह धंगोटा गांव के रहने वाले हैं। सांसद अनुराग सिंह ठाकुरऔर बड़सर विधायक ने बधाई दी है।

.

अंशुमान के पिता देवेंद्र सिंह राणा हेल्थ विभाग में कार्यरत हैं और माता ग्रहणी हैं। कोच महेंद्र शर्मा ने बताया कि शुरू से ही राणा HPCA द्वारा संचालित क्रिकेट अकादमी सोहारी में कोचिंग ले रहा था। अंडर-14 में हमीरपुर टीम का हिस्सा था और स्टेट विजेता रहे।

प्रैक्टिस के बाद जाते हुए अंशुमान सिंह राणा।

प्रैक्टिस के बाद जाते हुए अंशुमान सिंह राणा।

हमीरपुर की टीम में नहीं मिली थी जगह

अंडर-16 में हमीरपुर में ट्रायल दिया था। इसके बाद हमीरपुर की टीम बननी, तो अंशुमान राणा को उसमें जगह नहीं मिली थी। उसके बाद उन्होंने ऊना से ट्रायल दिया और ऊना जिले की तरफ से खेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

सांसद व विधायक ने दी बधाई

सांसद एवं पूर्व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल अंशुमान राणा को बधाई दी है। उन्होंने राणा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *