Badminton Thomas Cup 2024 Update; HS Prannoy India Vs Indonesia | थॉमस कप में इंडोनेशिया से हारा भारत: एचएस प्रणय ही जीत सके मुकाबला, बाकी को मिली हार; ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एचएस प्रणय ने एंथनी गिंटिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन फिर सभी भारतीय अपने मैच हार गए।  - Dainik Bhaskar

एचएस प्रणय ने एंथनी गिंटिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन फिर सभी भारतीय अपने मैच हार गए। 

चीन के चेंगदू में खेले जा रहे थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को बुधवार को इंडोनेशिया से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंडोनेशिया ग्रुप सी में टॉप पर है।

वहीं भारत दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरी ओर, भारतीय विमेंस टीम उबर कप के क्वार्टर फाइनल में जापान से भिड़ेगी।

थॉमस कप पुरुष टीमों के बीच होने वाला मल्टीनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट है। महिलाओं के इस टूर्नामेंट को उबर कप कहा जाता है। इन टूर्नामेंट में दो टीमों के एक मुकाबले में तीन सिंगल्स और 2 डबल्स मैच खेले जाते हैं इंडोनेशिया के खिलाफ ग्रुप सी के आखिरी मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय ही अपना मैच जीत सके। बाकी दो सिंगल्स और दो डबल्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

पहले मैच में प्रणय ने जीत दिलाई
मेंस के सिंगल्स में भारत के नंबर एक खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शुरुआती मैच में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए एंथनी गिंटिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

सात्विकसाईंराज और चिराग पहला गेम जीतने के बाद मैच गंवाया
दूसरा मैच डबल्स का खेला गया। दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना से हार का सामना करना पड़ा।
सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने पहला गेम 24-22 से अपने पक्ष में कर लिया। वहीं उसके बाद वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए और इंडोनेशियाई ने जोड़ी ने वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम 24-22, 21-19 से जीत कर स्कोर 1-1 की बराबर कर लिया।

सात्विक-चिराग पहला गेम जीता। फोटो- BAI

सात्विक-चिराग पहला गेम जीता। फोटो- BAI

लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जोनाथन क्रिस्टी से हारे
तीसरा मैच सिंगल्स का हुआ। इसमें भारत के लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स के विजेता जोनाथन क्रिस्टी से हार का सामना करना पड़ा। पहला गेम सेन 18-21 से हार गए। उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-16 से अपने पक्ष में कर लिया। फिर आखिरी और निर्णायक तीसरे गेम में लक्ष्य को 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

चौथे मैच में भी मिली हार
चौथा मैच डबल्स का खेला गया। इस मैच में भारत के ध्रुव कपिला और साई प्रतीक को लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन ने सीधे गेम में 22-20, 21-11 से हराकर इंडोनेशिया को 3-1 की विजयी बढ़त दिलाई।

श्रीकांत ने भी सिंगल्स गंवाया
इस मुकाबले का आखिरी मैच सिंगल्स का खेला गया। मुकाबले के अंतिम मैच में किदांबी श्रीकांत भी चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से हार गए। श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 से जीता लेकिन दूसरा और तीसरा गेम 22-24, 14-21 से हार गए।

पिछली बार थॉमस कप जीतकर भारत ने इतिहास रचा था
साल 2022 में भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता था। भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया था।

1948-1949 के बाद से आयोजित 30 थॉमस कप टूर्नामेंटों में से केवल छह देशों ने खिताब जीता है। इंडोनेशिया सबसे सफल टीम है, जिसने 14 बार जीत हासिल की है। चीन, जिसने 1982 से पहले प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं की थी, 10 खिताबों के साथ इंडोनेशिया से पीछे है, जबकि मलेशिया ने 5 खिताब जीते हैं।

साल 2022 में थॉमस कप के साथ इंडियन मेंस टीम ।

साल 2022 में थॉमस कप के साथ इंडियन मेंस टीम ।

1949 से हो रही है चैंपियनशिप
थॉमस कप चैंपियनशिप 1949 से खेली जा रही है। वहीं, उबर कप का आयोजन 1956 से हो रहा है। 1984 से दोनों टूर्नामेंट एक साथ आयोजित कराए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *