Badhra DAP Shortage farmers SDM Suresh Kumar | बाढ़ड़ा में डीएपी लेने उमड़ी किसानों की भीड़: एसडीएम ने दीवार पर चढ़कर समझाया; पुलिस की मौजूदगी वितरण किया खाद – Charkhi dadri News


खाद बिक्री केंद्र पर उमड़ी किसानों की भीड़।

चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा सरकारी खाद बिक्री केंद्र पर डीएपी वितरण की सूचना मिलने पर मंगलवार को किसानों की काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। शाम करीब 5 बजे बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार खाद बिक्री केंद्र पर पहुंचे और द

.

किसानों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों के पसीने छुंट गए। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं शाम तक किसानों की भीड़ वहां मौजूद रही। वहीं डीएपी नहीं मिलने वाले किसानों में रोष देखने को मिला।

किसानों की भीड़ व रोष को देखते हुए बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार खाद बिक्री केंद्र पहुंचे और किसानों को डीएपी दिलवाने का आश्वासन देते हुए धैर्य बरतने की अपील की। एसडीएम को किसानों को समझाने के लिए खाद बिक्री केंद्र की दीवार पर चढ़ना पड़ा जिसका विडियो भी सामने आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *