Babulal Marandi made a demand in the public outrage meeting | बाबूलाल मरांडी ने जन आक्रोश सभा में की मांग: धनबाद में कहा- कशियाटांड़ में निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं – Dhanbad News


सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कशियाटांड़ में सोमवार को एक जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

.

कार्यक्रम में सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री तारा देवी और जिला अध्यक्ष महानगर श्रवण राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने ग्रामीणों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की।

पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि नौ ग्रामीणों पर नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने धनबाद पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही ट्रक जलाने का षड्यंत्र रचने वालों को बेनकाब करने पर जोर दिया।

बताते चलें कि हाल ही में कशियाटांड़ के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और पेड़ों की कटाई के विरोध में प्रदर्शन किया था। बाबूलाल मरांडी ने पुलिस से माफिया के इशारे पर काम न करने की भी अपील की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *