Babbar Khalsa International Blast Update ; Liquor Seller Pappu Jaintipur Target CCTV Video Social Media Post | Amritsar | पंजाब में 10वां धमाका: आतंकियों ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट; सीसीटीवी में दिखे तीन संदिग्ध – Amritsar News

पप्पू जयंतिपुरिया के घर पर बम फेंक भागता आरोपी।

पंजाब में आतंकियों की तरफ से 10वां धमाका किया गया है। ये धमाका अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते जयंतिपुर में हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने स्वर्गीय शराब ठेकेदार पप्पू जयंतिपुरिया को निशाना बनाय

.

मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के अनुसार एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और एक हथगोला नुमा वस्तु को पप्पू जयंतिपुरिया के घर की तरफ फेंका। सीसीटीवी में चिंगारियां निकलती भी साफ दिखाई दीं।

घटना के बाद पूर्व विधायक व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने खुद इस पूरी घटना की जानकारी को भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया।

बम फेंकने के बाद निकली चिंगारियां।

बम फेंकने के बाद निकली चिंगारियां।

आतंकियों ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

घटना के कुछ ही मिनटों के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल किया गया। जिसमें लिखा है- वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह… आज मैं जैंतीपुर में शराब ठेकेदार पप्पू जैंतीपुर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। इसके पीछे कारण यह है कि कुछ समय पहले हमने उन्हें फोन कर कहा था कि इस बार पंजाब में शराबबंदी करनी है और इसकी शुरुआत माझा से करनी है, हमारी बात को उन्होंने हल्के में लिया और बात को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब हम इसे अपने तरीके से समझाएंगे।

इन ठेकेदारों द्वारा गुरु घर और स्कूलों के पास कई ठेके खोले गए, लेकिन अब इसकी काफी निंदा हो रही है। दूसरे लोग उनके अधीन काम कर रहे हैं, इस बारे में सोचें. हमने उन्हें पहले मौखिक रूप से बताया था लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की, इसके बाद हमने उनके ठेके में आग भी लगा दी, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की.’ और अगर किसी को पीना भी है तो वह अपने घर से बाहर ले जाकर पिए, ठेके से शराब नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि आम जनता का पैसा सहकारी समिति और सरकार की जेब में चला गया है, लेकिन अब इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

आतंकियों की तरफ से वायरल की गई पोस्ट। दैनिक भास्कर की पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

आतंकियों की तरफ से वायरल की गई पोस्ट। दैनिक भास्कर की पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

कब-कब हुईं 9 घटनाएं

24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।

27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था।

2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे।

4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था।

13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया।

17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था।

19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।

21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी।

9 जनवरी – अमृतसर की गुमटाला चौकी पर भी हमले की सूचना फैली थी। पुलिस अभी तक इसे हमला नहीं मान रही है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने इस घटना पर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *