babar azam | asia cup 2025 ind vs pak match update; virat kohli| babar azam | rohit sharma | सितंबर में फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान: एशिया कप में दोनों के बीच 3 टी-20 मैच संभव; न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान की टीमें सितंबर महीने में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में हिस्सा लेंगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान आपस में 3 मैच खेल सकते हैं।

सितंबर में हो सकता है टूर्नामेंट

टी-20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले जाएंगे। इसके सितंबर में होने की उम्मीद है। भारत-पाकिस्तान के राजनैतिक मतभेद को देखते हुए ACC ने तय किया है कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाए। हालांकि, अभी वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है।

पिछली बार भारत-पाकिस्तान मुकाबला इसी हफ्ते 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 100 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 100 रन की पारी खेली।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच कैसे संभव? इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।

सभी टीमें आपस में लीग मैच खेलेंगी। फिर हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। यहां भी सभी टीमों के एक-एक मैच होंगे। सुपर-4 राउंड से टॉप-2 के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। नेपाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। नेपाल की टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

हर टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच क्यों? 2008 के मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है, तो दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं।

  • 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
  • 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

——————————-

IND-PAK मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा

मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गया है। टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान में बवाल मचा है। वहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मामले की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे। PM के राजनीतिक, सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने जियो TV के कार्यक्रम जियो पाकिस्तान में यह जानकारी दी। चैनल ने दावा किया है कि मामला संसद में उठाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *