Baba Saheb’s statue broken in Aligarh, uproar | अलीगढ़ में तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, हंगामा: दो बाइक सवारों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, आरोपियों की गिरफ्तारी को बनी 3 टीमें – Aligarh News


दादों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। दो बाइक सवारों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो हंगामा शुरू कर

.

हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस और छर्रा सीओ एएसपी रवि शंकर प्रसाद तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बाइक सवार आरोपियों ने की घटना

दादों के गांव वाजिदपुर में मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे के आसपास दो बाइक सवार आरोपी आए। उन्होंने गांव में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे प्रतिमा का हाथ टूट गया। घटना करने के बाद आरोपी तत्काल मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना के कुछ देर बाद जब गांव के लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने प्रतिमा का हाथ टूटा हुआ देखा, जिसके बाद बाबा साहेब के अनुयायी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सीओ छर्रा रवि शंकर प्रसाद समेत पूरी फोर्स मौके पर पहुंची और तत्काल मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुए दो आरोपी

पुलिस ने घटना के बाद तत्काल आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस को सीसीटीवी में दो आरोपी नजर आए हैं, जो बाइक से आए और उन्होंने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान शुरू कर दी।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की है और दोनों आरोपियों को चिन्हित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात में ही दबिश शुरू कर दी, जिससे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सख्त सजा दिलार्इ जा सके।

3 टीमें कर रही हैं तलाश

सीओ छर्रा एएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को चिन्हित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दादों थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *