07:49 AM30 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
कोर्ट रूम LIVE
जस्टिस हिमा कोहली: केंद्र सरकार ने आपको बताया कि एक शिकायत है, उसके खिलाफ एक्शन लीजिए। जांच नहीं की गई, इस पर आपका क्या स्पष्टीकरण है?
उत्तराखंड सरकार: ये जांच ऑनलाइन थी, फिजिकल जांच नहीं थी।
जस्टिस अमानतुल्लाह: यह आपका स्टैंड है? अच्छी तरह से पक्का कर लीजिए। इससे पलटने नहीं देंगे। अफसर हमें बताए कि आपने जांच की तो आपको क्या मिला, हमारा आज का फैसला आपके बयान पर निर्भर करता है।
जस्टिस कोहली: कोई जल्दी नहीं है। आराम से सोचकर बताइए। इंस्पेक्शन नहीं किया है तो बता दीजिए, हम सुनेंगे समझेंगे। दफ्तर से उठकर वहां गए थे? फरवरी के आखिरी हफ्ते में गए थे तो कोई रिपोर्ट होगी।
बेंच ने कहा: अफसर कह रहे हैं कि वो साइट पर जांच के लिए गए थे। हम यह रिकॉर्ड कर रहे हैं। ये उनका स्टैंड है और हम इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह समझ आ रहा है कि उस दिन की कोई रिपोर्ट नहीं है।
जस्टिस अमानतुल्लाह: यह गलती से गायब नहीं हो सकती है।
जस्टिस हिमा कोहली: अफसर आज बहुत स्पष्टवादी नजर आ रहे हैं। अगर ये कहते हैं कि ये गए थे तो हम रिकॉर्ड करेंगे।
उत्तराखंड सरकार: अफसर कह रहे हैं कि वो रिपोर्ट दे सकते हैं।
जस्टिस हिमा कोहली: आपने साइट विजिट की थी?
अफसर: की थी।
जस्टिस अमानतुल्लाह: आपने कहीं लिखा होगा कि मैं गया था।
जस्टिस हिमा कोहली: हमारी मुख्य चिंता यह है कि क्या आपने कानून के मुताबिक काम किया। नहीं किया। आपको बताया गया तो आप सिर्फ पार्टियों को चेतावनी जारी करते रहे। केंद्र सरकार कहां है?
जस्टिस अमानतुल्लाह: 4 साल तक आपने कुछ नहीं किया। अपने बड़े अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन किया। इसका जवाब कैसे देंगे? मिस्टर मेहता एक वकील के तौर पर आप क्या कहेंगे। सबकुछ अनिश्चितता की स्थिति में क्यों है। सबकुछ अभी कुछ दिन में किया गया है।