Baba Kaleshwar Nath’s royal procession will be taken out on Rang Panchami | रंग पंचमी पर निकलेगी बाबा कलेश्वर नाथ की शाही बारात: नागा साधु करेंगे शाही स्नान, 19 मार्च को पीथमपुर में दर्शन के लिए जुटेंगे श्रद्धालु – janjgir champa News

रंग पंचमी पर निकलेगी बाबा कलेश्वर नाथ की शाही बारात

जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर में 19 मार्च को रंग पंचमी के मौके पर बाबा कलेश्वर नाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी। हसदेव नदी के तट पर स्थित इस मंदिर को “छोटा उज्जैन” के नाम से भी जाना जाता है।

.

450 साल पुराने इस मंदिर में बाबा कलेश्वर नाथ की चांदी की पालकी में पंचमुखी रूप में सवारी निकाली जाएगी। यह बारात मंदिर से हसदेव नदी तक बाजे-गाजे के साथ पहुंचेगी। इस दौरान देशभर से आए नागा साधु हसदेव नदी में शाही स्नान करेंगे और अखाड़ों का प्रदर्शन भी करेंगे।

मनोकामना पूर्ण करने वाले बाबा

जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित यह मंदिर जांजगीर-चांपा और आसपास के जिलों में अपनी महिमा के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि बाबा कलेश्वर नाथ की सच्चे मन से पूजा पर निःसंतान दंपतियों को संतान सुख प्राप्त होता है और पेट संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, लगेगा मेला

इस अवसर पर गांव में मेले का भी आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। यह परंपरा 450 वर्षों से निरंतर चल रही है। विश्वास है कि बाबा कलेश्वर नाथ सच्ची श्रद्धा से की गई हर मनोकामना पूरी करते हैं।

इस तरह पहुंचे पीथमपुर

बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जांजगीर-चांपा सहित अन्य जिलों और राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे भक्त छोटा उज्जैन के नाम से भी जानते हैं। पीथमपुर पहुंचने के लिए जांजगीर से रेलवे स्टेशन से 15 किलो मीटर,चांपा रेलवे स्टेशन 10 किलो मीटर की दूरी सफर तय करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *