कोंडागांव में गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, दीपेश अरोरा और सामाजिक कार्यकर्ता लखमू टंडन सहित बड़ी सं
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। समाज में व्याप्त विषमता को दूर करने पर जोर दिया। उनके नशा मुक्ति के संदेश के अनुरूप जिले में भी नशा मुक्ति के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को समानता का संदेश दिया। हमें गर्व है कि ऐसे महान संत का छत्तीसगढ़ की भूमि में जन्म हुआ, जिन्होंने सतनाम का रास्ता दिखाया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
छात्रों ने नृत्य प्रस्तुति दी।
साथ ही भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने गुरु घासीदास पर आधारित भाषण भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।