बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काशी पहुंचे हैं। वह अपने काशी यात्रा की शुरुआत अपने शिष्य प्रशांत शुक्ला के घर बड़ागांव गांव आवास पर पहुंचे। परिवार ने बाबा की आरती उतारकर उनकी आगवानी की। बाबा के आने की खबर को सुन आसपास के गांव के ल
.

गुरूवार को,बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काशी पहुंचे।
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की करेंगे पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा- हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए वह 21 से 30 नवंबर तक पदयात्रा करूंगा प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलेंगे। वह 30 नवंबर को ओरछा पहुंचकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा 160 किलोमीटर की रहेंगी। गांव-गांव जाकर हर किसी से मुलाकात करूंगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना और हिंदू एकता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि नवंबर में निकलने वाली यात्रा का पड़ाव रास्ते के गांव में रहेगा।

बारिश के बीच पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों को संबोधित किया।
सक्तेशगढ़ आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद का लिया आशीर्वाद
वहीं, धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार शाम सक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद से आशीर्वाद लिया। स्वामीजी ने उन्हें भेंट स्वरूप धार्मिक पुस्तक ‘यथार्थ गीता’ दी। शाम पांच बजे उनके आश्रम पहुंचने पर पुलिसकर्मियों और आश्रम के गार्डों ने उन्हें प्रवचन हाल तक पहुंचाया। प्रवचन हाल में उन्होंने करीब 20 मिनट तक स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को सुना। इसके बाद कमरे में उन्होंने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से लगभग 15 मिनट वार्ता की। शाम छह बजे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मुकुट पहनाकर आश्रम से विदा किया।

परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद से आशीर्वाद लिया।
आज बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन पूजन
बाबा बागेश्वर आज वाराणसी में गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। जिसके बाद वह सीधे गया के लिए प्रस्थान करेंगे। मंदिर में वह विधि-विधान से पूजा अर्चना करेंगे। बताया जा रहा कि वह मंदिर करीब 30 मिनट तक मौजूद रहेंगे।