aziz akkakkk jakak | भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड: 35 युवतियां और 33 लड़कों को पकड़ा; कार्रवाई होते देख कई स्पा सेंटर में लगा ताला – Bhopal News

भोपाल के स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में लड़कियां और लड़कों को पकड़ा गया है।

भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारा। जिसमें 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। शनिवार शाम को एमपी नगर में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्

.

अकेले ग्रीन वेली स्पा सेंटर से 22 लड़कियां और 18 लड़कों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ाया है। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई शहर के कई स्पा सेंटर संचालक बंद करके भाग निकले। क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया-

QuoteImage

भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम को 6 बजे से एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई।

QuoteImage

क्राइम ब्रांच सहित थाना पुलिस के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने द ग्रीन वैली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज व क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, श​क्तिवर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

15 स्पा सेंटरों पर एक साथ कार्रवाई

क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की थी, इसमें 5 ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग ठिकानों पर रेड हुई तो कई अन्य क्षेत्रों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए। जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। रेड के बाद पुलिस मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

आपत्तिजनक सामग्री भी मिली

क्राइम ब्रांच ने थाना पुलिस की मदद से 3 थाना क्षेत्रों के 6 स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। कमला नगर स्थित नेहरू नगर के क्लासिक व ताज स्पा, एमपी नगर के मिकाशो स्पा और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित नक्षत्र स्पा, बागसेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर शामिल हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर से शराब की बोतल और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

द ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर 40 लड़के-लड़कियां मिली हैं।

द ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर 40 लड़के-लड़कियां मिली हैं।

पुलिस कमिश्नर बोले- शिकायतों के बाद की करवाई

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायती आ रही थी। इसी को लेकर स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई। जहां से करीब 40 लड़के- लड़किया आपत्तिजनक हालात में मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

कहां-कितने आरोपी पकड़े गए

  • ग्रीन वैली स्पा सेंटर बाग सेवनिया: 22 लड़की और 18 लड़के पकड़े गए। शहर में सबसे बड़ी कार्रवाई इसी सेंटर पर हुईं। इनमें अधिकतर लड़कियां शहर की थीं। कई लड़कियां बाहरी भी निकलीं। पुलिस सभी का बैकग्राउंड खंगाल रही है।
  • नक्षत्र मान सरोवर कॉम्प्लेक्स एमपी नगर: 4 युवतियां और 4 युवक पकड़े गए।
  • मिकाशो फैमिली स्पा एंड पर्चकर्म सेंटर आरके टॉवर एमपी नगर: 3 लड़की और 5 लड़के पकड़े गए।
  • वैलनेस स्पा कमला नगर: 6 युवतियां और 6 पुरुष पकड़े गए।

हर उम्र की लड़की, मोबाइल में प्रोफाइल इन सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी। ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर उनकी प्रोफाइल भेजी जाती थी। कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली हैं। ग्राहकों को यह प्रोफाइल वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भेजी जाती थीं। ग्राहकों से काफी मोटी रकम ऐंठी जाती थी। ग्राहकों के अपॉइंटमेंट ऑनलाइन होते थे। पुलिस सभी के मोबाइल खंगालेगी।

बाहर से बुलाई जा रही थीं लड़कियां

इन सेंटर पर कई लड़कियां बाहरी शहरों की मिलीं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *