आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सदन में उठाए सवाल।
आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में सदन के दौरान आजमगढ़ की समस्याओं को उठाया। सदन में सभापति ओम बिरला के सामने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रेल मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में लोग मु
.
ऐसे में मुंबई के लिए ट्रेन ना होने के कारण मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब सभा सांसद ने आजमगढ़ जिले की जनता को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके पूर्वी आजमगढ़ की रेलवे लाइन को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।
रेल मंत्री बोले ट्रैक को मेंटेन करने में लगता है समय
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सवाल पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो ट्रेन बंद है। उसका कोरोना से कोई संबंध नहीं है। रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे ट्रैक को मेंटेन करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है तभी ट्रैक को फ्री किया जा सकता है। आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर इस पर काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही कुछ गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है। रेल मंत्री का कहना है कि विगत वर्ष हमने 5300 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए हैं। जितना ट्रैक हमने एक वर्ष में बनाया है उससे कम ट्रैक में पूरे स्विट्जरलैंड का रेलवे नेटवर्क है।
रेल मंत्री का कहना है किसके साथ ही नई ट्रेन शुरू की गई है जिसमें वंदे भारत अमृत भारत प्रमुख है। इसके साथ ही मेमू कोच के 600 से अधिक कोच भी बनाए गए। आने वाले 5 वर्षों में रेलवे में अनेक कार्य किए जाएंगे। जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा।