आजमगढ़ का अग्रसेन चौराहा रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से नहाया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजमगढ़ जिला रंग बिरंगी लाइटों और झालरों की रोशनी से नहा उठा है। जिले के हरिऔध कला केंद्र कलेक्टेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस कोतवाली के साथ-साथ जिले के प्रमुख चौराहा और बाजारों में रंग बिरंगी लाइ
.

रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजा आजमगढ़ का हरिऔध कला केन्द्र।
जहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर देर रात तक सेल्फी लेते नजर आए। इसके साथ ही रंग-बिरंगे गुब्बारे भी लगाए गए हैं। जो इस चमकती रोशनी में और खूबसूरत दिख रहे हैं।

आजमगढ़ कोतवाली को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।
14 अगस्त से ही पूरे शहर में देशभक्ति गाने धूमधाम के साथ बजाए जा रहे हैं और जिले की जनता देशभक्ति के इन गानों का आनंद लेते हुए अपने वीर सपूतों को याद भी कर रही है। जिनके बदौलत देश को आजादी मिली थी। 15 अगस्त को भी जिले में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहभागिता भी करेंगे। इसके साथ ही आजादी का जश्न मनाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया कलेक्ट्रेट परिसर।
अग्रसेन चौराहे पर लगी है रंग बिरंगी लाइट
जिले के अग्रसेन चौराहे पर जिला प्रशासन ने रंग बिरंगी लाइट लगवाई है। जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत दिख रही है। यही कारण है कि देर रात तक बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर टहलते नजर आए और सजावट वाले स्थान पर सेल्फी भी ली।

आजमगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुछ तरह नजर आया कोतवाली का मुख्य द्वार।