आजमगढ़ में घायल की मौत के बाद आगजनी, बाइक में लगाई आग, चार थानों की पुलिस और पीएसी तैनात।
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में छह सितंबर को दाऊद ने कार से कुचल कर दो लोगों की जान लेने का प्रयास किया था। इस हादसे में तेरस सोनकर (55) और ओमप्रकाश (50) पर आरोपी ने कार चढ़ा दी थी। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनका इलाज ज
.
इस मामले में पुलिस ने घटना के आरोपी दाऊद को नौ सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इलाज के दौरान आज रात तेरस सोनकर की मौत हो गई। तेरस सोनकर की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजन अस्पताल के बाहर ही जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर उनके घर रवाना किया।
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें तोड़ डालीं। इसके साथ ही एक बाइक में आग लगा दी। आग लगने से बाइक धूं-धूंकर जल उठी। इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने आरोपी दाऊद के घर पर जमकर पथराव किया। घटना के चलते आजमगढ़-अयोध्या मार्ग देर रात तक बाधित रहा। इस दौरान सीओ सगड़ी, सीओ बूढ़नपुर के साथ एसडीएम बूढ़नपुर, एडीएम और एसपी ग्रामीण चिराग जैन देर रात तक डटे रहे।

आजमगढ़ के अतरौलिया में घायल की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन।
PAC सहित चार थानों की फोर्स मौके पर
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। दो समुदायों के बीच तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस चार थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया गया। इस घटना के चलते आजमगढ़-अयोध्या मार्ग देर रात तक बाधित रहा। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। एसपी ग्रामीण ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गए। कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।

आजमगढ़ के अतरौलिया में हुए बवाल के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी।
मकान पर चले बुलडोजर आरोपी का हो एनकाउंटर
तेरस सोनकर की मौत की सूचना मिलते ही अतरौलिया में बवाल शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। घर के अंदर न जा पाने के बाद घर में तोड़फोड़ और पथराव करना शुरू कर दिया।

मृतक के परिजन बोले आरोपी का हो एनकाउंटर।
इस दौरान पुलिस और आक्रोशित लोगों में नोक-झोंक होती रही। परिजनों का कहना है कि बाजार में आरोपी दाऊद का एनकाउंटर किया जाय और शासन से मदद मिल जाए।

आजमगढ़ के अतरौलिया में हंगामा होने पर पहुंचे एसपी ग्रामीण चिराग जैन बोले, दिलाई जाएगी कड़ी सजा।
SP ग्रामीण बोले दिलाई जाएगी सजा
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि परिजनों की कुछ मांगे थी। जिसमें आवास और सहायता दिलाई जाने को लेकर है। इसके साथ ही परिजनों की मांग है कि घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय। आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ऐसे में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।