AZ Cricket Club defeated Ritvijja Mahakal by 7 wickets, Azhar scored 61 runs | मानगढ़ क्रिकेट कप टूर्नामेंट: एजेड क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से रित्विजा महाकाल को हराया, अजहर ने बनाए 61 रन – Banswara News


हरिदेव जोशी खेल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता।

मानगढ़ क्रिकेट कप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले इस प्रकार रहे। हरिदेव जोशी जिला क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला रित्विजा महाकाल बनाम एजेड क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर एजेड क्रिकेट क्लब ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा रित्विजा महाक

.

इस मैच के मैन ऑफ द मैच अजहर शेख रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 61 तथा गेंदबाजी में 26 रन पर दो महत्वपूर्ण सफलता अपनी टीम के लिए अर्जित की। इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला सनातन क्रिकेट अकादमी बनाम सुरवानिया क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर सनातन क्रिकेट अकादमी ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा सुरवानिया क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सुरवानिया क्लब की ओर से पृथ्वी ने 33, प्रीतम ने 20 रनों के योगदान से 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनातन क्रिकेट टीम ने सुमित के 41, पियूष के 25 रनों के योगदान से चार विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित पटेल रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 41 रन तथा गेंदबाजी में 14 रन पर तीन महत्वपूर्ण सफलता अपनी टीम के लिए अर्जित की।

28 को होने वाले मुकाबले इस प्रकार है

हरिदेव जोशी क्रिकेट मैदान पर एनपीएस क्रिकेट क्लब बनाम दरबार क्रिकेट क्लब बडवास के मध्य सुबह 8:30 बजे । वागड क्रिकेट एकेडमी बनाम केजीएच क्रिकेट क्लब के मध्य सुबह 11:30 बजे होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *