Ayushman card will be made door to door in Raipur | स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर बना रहा आयुष्मान कार्ड: रायपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू; पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा – Raipur News


रायपुर में अब घर पर बनेगा आयुष्मान कार्ड।

रायपुर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले का स्वास्थ्य अमला घर-घर पहुंचकर छूटे हुए का आयुष्मान कार्ड बना रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने आगामी 10 दिनों तक खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में पहुंचक

.

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चैधरी ने बैठक लेकर जिले में आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक दिलाने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बना रही है। इसमें पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि नागरिकों के लगातार आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हैं, उनका कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बना रही है। इसके लिए शहरी क्षेत्रों के एएनएम, सुपरवाइजर की बैठक भी बुलाई गई थी। बैठक में सभी को निर्देश भी दिए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *