Ayushman card of students will be made in schools only | स्कूलों में ही बनेगा छात्रों का आयुष्मान कार्ड: बिलासपुर में 25 अक्टूबर तक लगेगा शिविर, सरकंडा के 2 स्कूलों में 400 बच्चों ने बनवाया कार्ड – Bilaspur (Chhattisgarh) News

बिलासपुर में स्कूली बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड उनके ही स्कूल में बनेगा। इसके लिए स्कूल परिसर में 25 अक्टूबर तक शिविर लगाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है, जिस पर

.

शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए सभी पात्र सदस्यों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने शिविर का आयोजन 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी मुस्तैदी और सजगता से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का सिलसिला लगातार जारी है।

स्कूली बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने बनाया गया आयुष्मान कार्ड

स्कूली बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने बनाया गया आयुष्मान कार्ड

आज से स्कूलों में शिविर की शुरुआत

स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को शिविर की शुरुआत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या शाला सरकण्डा और सेजेस बालक स्कूल सरकण्डा से हुई । आज इन स्कूलों मे लगभग 400 बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्कूली बच्चों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

कन्या शाला की नवमीं कक्षा की छात्रा प्रगति साहू, अंशिका साहू, काजल यादव, हंसिका देशमुख ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। शासन द्वारा उपचार के लिए शुरू की गई यह व्यवस्था लोगों को राहत देने वाली और इसके लिए वह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आभारी हैं।

शुक्रवार को इन स्कूलों में लगा शिविर

आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य विभाग की टीम 18 अक्टूबर को शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चांटीडीह और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिंगराजपारा पहुंचेगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यहां आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

इसी प्रकार 21 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट बहुउद्देशीय विद्यालय चिंगराजपारा और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय, 22 अक्टूबर को शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर और शासकीय हाईस्कूल सिंधी कॉलोनी, 23 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तारबहार और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर में आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही 24 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई एवं 25 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोपका और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिंगियाडीह में स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *