Ayurvedic plants were planted in the park of Sector-33 and a message of environmental protection was given | सेक्टर-33 के पार्क में आयुर्वेदिक पौधे रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश – Karnal News


करनाल | भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा महिला समिति की ओर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत सेक्टर 33 के पार्क में आयुर्वेदिक पेड़ पौधे लगाए गए। शाखा की महिला अध्यक्ष मीनू चावला, सचिव सोनिया

.

इस अवसर पर राम जेटली ने पेड़ को कैसे बचाया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में अनिल मदान, सुरेश हिंदुजा, विपिन कौशिक, सुभाष चंद्र डूडेजा व विवेक भंडारी का पर्यावरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सहयोग रहा। इस अवसर पर विवेक भंडारी ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल प्रकृति का शृंगार हैं, उनके जीवन का भी आधार हैं। पेड़ों से ही हमें शुद्ध वायु मिलती है, जो उनके जीवन का आधार है। आसपास से आए लोगों ने भी पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस के महत्व का संदेश दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *