Ayohya. SP Mazdoor Sabha paid tribute to martyr Ashfaqulla Khan | सपा मजदूर सभा शहीद अशफाक उल्ला खाँ को दी श्रद्धांजलि: अखिलेश चतुर्वेदी बोले- भाईचारा कायम रख शहीदों के सपनों को साकार करना होगा – Ayodhya News


समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी ने शहीद अशफाक उल्लाह खाँ को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्लाह खाँ के बलिदान दिवस पर पुष्पराज चौराहा पर इकट्ठा होकर जुलूस निकाल कर जेल परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला

.

प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने विस्तृत से काकोरी के अमर शहीदों के बारे में विचार प्रस्तुत किया। आज हमें पुनः लामबन्द होकर अपने देश व जनता के लिए पुनः एक बार फिर भाईचारा कायम रखते हुए अपने शहीदों के सपनों का साकार करना होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राजकपूर, महासचिव आर.टी. यादव, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनकर, अमरजीत पासवान,जंगबहादुर वर्मा,कृष्ण कुमार तिवारी,उमाकान्त पाण्डेय,राधेश्याम वर्मा,शिवचन्द्र, सियाराम, पंचम, लकी कोरी,अनुज हृदय, राकेश, विश्वनाथ कोरी, सौरभ सिंह मौजूद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *