लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान ने ‘शक्ति चरण-5’ के अंतर्गत सत्र ‘मी-नो-पॉज टू मेनोपॉज’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के जीवन में मेनोपॉज के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बदलावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था
.
इस सत्र का उद्घाटन प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मनुका खन्ना ने किया। कार्यक्रम में टेंडर पाम हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा कपूर मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान ने ‘शक्ति चरण-5’ के अंतर्गत सत्र ‘मी-नो-पॉज टू मेनोपॉज’ का आयोजन।
महिलाओं में जागरूकता की जरूरत महिला अध्ययन संस्थान की नोडल अधिकारी डॉ. मनीषी श्रीवास्तव ने इस चरण को बेहतर तरीके से समझने और इसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही जानकारी और तैयारी से महिलाओं का स्वास्थ्य और जीवनशैली बेहतर बनाई जा सकती है।
परीक्षण में 300 से अधिक छात्राओं ने लिया हिस्सा कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक छात्राओं और संकाय सदस्यों ने अपने हड्डी घनत्व का परीक्षण कराया। यह परीक्षण रजोनिवृत्ति के दौरान हड्डियों की देखभाल के महत्व को समझाने के लिए किया गया। कार्यक्रम का संयोजन दिव्या कपूर और नमिता मल्होत्रा ने किया। सत्र को प्रतिभागियों ने महिलाओं में जागरूकता की सराहा की।