शनिवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इंदौर आ रहे हैं। वे लालबाग में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के सेवा मेले में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को ल
.
एसीपी ट्रैफिक किरण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले जनसमुदाय को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से शाम तक कलेक्टोरेट से महू नाका तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान यहां से आने-जाने से बचें। जो लोग कलेक्टोरेट से महू नाके की ओर जाना चाहते हैं वे मोती तबेला, मच्छी बाजार, बियाबानी होकर निकलें। कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को कर्बला मैदान, दशहरा मैदान और खालसा स्कूल में पार्क कर सकते हैं।
- लोक परिवहन वाहन व अन्य चार पहिया वाहन: भंवरकुआं, टॉवर चौराहे से महू नाका की ओर जाने वाले पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से राइट टर्न लें। यहां से पुराने आरटीओ भवन के पीछे से मधुबन कॉलोनी, अन्नपूर्णा थाना, उषानगर चौराहे से अन्नपूर्णा, रणजीत हनुमान की ओर आ-जा सकेंगे।
- राजबाड़ा से कलेक्टोरेट होकर महू नाका की ओर जाने वाले माणिकबाग ब्रिज के नीचे राइट टर्न लें। यहां से पुराना आरटीओ से अन्नपूर्णा तरफ जा सकेंगे।
- दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महूनाका, अन्नपूर्णा, फूटी कोठी तरफ जाना चाहते हैं वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से राइट टर्न लें। पुराना आरटीओ के पीछे से मधुबन कॉलोनी अन्नपूर्णा थाना उषानगर चौराहे से आना-जाना करें
- अन्नपूर्णा रोड और फूटी कोठी तरफ से यशवंत रोड तरफ से जाने वाले निजी चार पहिया और दो पहिया वाहन महू नाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नृसिंह बाजार से यशवंत रोड की ओर जा सकते हैं।