Avenue Supermarts net profit rises 22.5% to Rs 563 crore, revenue up 20% | डीमार्ट का चौथी तिमाही में मुनाफा 22% बढ़कर ₹563 करोड़: रेवेन्यू 20% बढ़कर ₹12,726 करोड़ रहा, पूरे वित्त-वर्ष में कंपनी का मुनाफा 6.61% बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Avenue Supermarts Net Profit Rises 22.5% To Rs 563 Crore, Revenue Up 20%

मुंबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिटेल चेन डीमार्ट ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार (4 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 22.39% बढ़कर ₹563.14 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹460.10 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में ये ​​​₹690.41 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.43% घटा है।

रेवेन्यू 20.12% बढ़कर ₹12,726.55 करोड़ रहा
चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 20.12% बढ़कर ₹12,726.55 करोड़ रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये ₹10,594.11 करोड़ रुपए रहा था।

पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ​​​₹13,572.47 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 6.23% घटा है।

पूरे वित्त-वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 6.61% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में 6.61% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2,535.61 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में डीमार्ट का मुनाफा 2,378.34 करोड़ रुपए रहा था।

डीमार्ट के शेयर ने एक साल में 28.35% रिटर्न दिया
रिजल्ट आने के एक दिन पहले शुक्रवार को डीमार्ट का शेयर 0.29% बढ़कर 4,618.45 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 3.01 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 0.02% घटा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 26.55% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 28.35% रिटर्न दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *