हरिद्वार10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ये पूरी सृष्टि संकल्प से ही बनी है। जैसा हमारा संकल्प होता है, वैसी ही सिद्धि मिलती है। हमारा व्यवहार जैसा होगा, वैसा ही व्यवहार दूसरे लोग हमसे करते हैं। हम दूसरों से खुद के लिए मान-सम्मान चाहते हैं तो पहले हमें दूसरों को मान-सम्मान देना होगा। हमें ये संसार वैसा ही दिखाई देता है, जैसा हम सोचते हैं। इसलिए अच्छा सोचें। हमारे संकल्प शुभ होंगे तो परिणाम भी शुभ ही मिलेंगे।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए संकल्प करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…