- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lessons, Opportunities, Life, We Should Not Miss Good Opportunities Due To Laziness
हरिद्वार4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीवन में अवसर तो आएंगे ही, अंतहीन अवसर पूरे जीवन मिलते रहेंगे। आलस न करें, वर्ना अच्छे अवसर हाथ से निकल जाएंगे। ऐसा समय, जिसमें हमें महान बनना था, जो समय हमें ऊंचाइयां देने आया था, जिस समय में हम जीवन की सही राह पकड़ने वाले थे, अगर वह समय आलस की वजह से हमारे हाथ निकल गया है तो अब सावधान हो जाएं और समय का आदर करना सीखें।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए अवसरों से लाभ कैसे ले सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…