हरिद्वार15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आदर एक बीज की तरह है। जब हम इस संसार के खेत में आदर का बीज डालेंगे तो बदले में हमें भी आदर मिलेगा। सभी का सम्मान करेंगे, मदद करेंगे और दूसरों के सत्कर्मों की प्रशंसा करेंगे तो हमें भी आयु, बल, विद्या और सम्मान मिलेगा। जब हम किसी का सहयोग करेंगे तो पूरी प्रकृति हमारे सहयोग के लिए काम करेगी। हमें हर स्थिति में सकारात्मक रहना चाहिए।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए किन कामों की वजह से मान-सम्मान नहीं मिलता है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…