Avdheshanand Giri Maharaj Life Lessons, If we respect and help everyone then the whole nature will work for us | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: हम सभी को सम्मान देंगे और मदद करेंगे तो पूरी प्रकृति हमारे लिए काम करेगी

हरिद्वार15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आदर एक बीज की तरह है। जब हम इस संसार के खेत में आदर का बीज डालेंगे तो बदले में हमें भी आदर मिलेगा। सभी का सम्मान करेंगे, मदद करेंगे और दूसरों के सत्कर्मों की प्रशंसा करेंगे तो हमें भी आयु, बल, विद्या और सम्मान मिलेगा। जब हम किसी का सहयोग करेंगे तो पूरी प्रकृति हमारे सहयोग के लिए काम करेगी। हमें हर स्थिति में सकारात्मक रहना चाहिए।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए किन कामों की वजह से मान-सम्मान नहीं मिलता है?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *