हरिद्वार6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूर्योदय होते ही अंधेरा खत्म हो जाता है और नए दिन की शुरुआत होती है, फूल खिलने लगते हैं, पूरी धरती पर उत्साह छा जाता है, प्राणियों में चैतन्यता आने लगती है। चैतन्यता यानी हम सब जीवित हैं, हम सब जाग गए हैं, हम अंधकार में नहीं हैं। जब सूर्य छिप जाता है, तब अंधकार छा जाता है, ठीक इसी तरह अज्ञान से हमारे जीवन में अंधकार आ जाता है। ज्ञान का सूर्योदय होगा तो हमारे जीवन में भी सफलता का प्रकाश आ जाएगा। शास्त्रों का पाठ करेंगे तो अज्ञान दूर होगा।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए अज्ञानता दूर करेंगे तो कौन-कौन से लाभ मिलेंगे?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।