Avdheshanand Giri Maharaj Life Lessons, Ants teach us work hard and unity, deer teach to be alert | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: चींटियां से श्रम करना और एकता बनाए रखना सीखें, हिरण सतर्क रहने की सीख देते हैं

हरिद्वार14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हम पशु-पक्षियों, नदियों, झरनों, वनस्पतियों से भी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। सभी हमें कुछ न कुछ सीख जरूर देते हैं। चींटियां एक साथ मिलकर श्रम करती हैं, हम चींटियां से श्रम करना और एकता बनाए रखना सीख सकते हैं। हिरण से चौकन्ना रहना सीख सकते हैं। कौआ भी सतर्क रहने की सीख देता है। प्रकृति हमें प्राण, प्रकाश और ऊर्जा बांट रही है। धरती अन्न देती है, जिससे हमारा पोषण होता है। हमें प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए कि हम उदार बनें और दूसरों के काम आएं।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए परमात्मा की कृपा पाने का उपाय क्या है?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *