हरिद्वार31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जितने भी महापुरुष हुए हैं, उनमें प्रेम, करुणा, त्याग, संयम, अनुराग, विनम्रता, भक्ति जैसे गुण थे। ये सभी सद्गुण हमारे अंदर भी हैं, लेकिन इन्हें जगाना होगा। जिस दिन हम इन गुणों को जगाने का पक्का संकल्प ले लेंगे, उस दिन हमारे अंदर भी ये सद्गुण जाग जाएंगे।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जानिए सद्गुणों से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…