- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Today Will Give Big Results In The Future, So Avoid Doing Wrong Things.
हरिद्वार1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हमें ये जानना चाहिए कि कौन से ऐसे कर्म हैं, जो हमें करने चाहिए और कौन से अकर्म हैं, जो हमें नहीं करने चाहिए। हम कहां रहना चाहिए, हमारी मर्यादाएं क्या कहती हैं, धर्म क्या कहता है, शास्त्रों का संकेत क्या है, सफलता किस मार्ग पर मिल सकती है, इन सभी बातों पर ध्यान देना चाहिए। हम आज जो कुछ कर रहे हैं, वह आपको बड़े परिणाम देने वाला है। इसलिए कुछ ऐसा न करें, जिसके परिणाम में दुख और भय आ सकता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमारा जीवन कैसे बदल सकता है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…