- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Become Weak By Considering Ourselves Small, Make Small Efforts To Avoid Inferiority Complex.
हरिद्वार11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आत्महीनता एक अवगुण है। स्वयं को छोटा या दीन समझने से हम कमजोर होते हैं। जैसे ही हम आत्म-तत्व को पहचानते हैं, दैन्यता और असुरक्षा की भावना दूर होने लगती है। आत्महीनता दूर करने का एक सरल मार्ग है- बड़े कार्यों की दिशा में छोटे-छोटे प्रयास करना। लोगों को क्षमा करना, तुरंत प्रतिक्रिया न देना और दूसरों के दोष न देखना, ये सब मन को मजबूत बनाते हैं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमें अपनी ऊर्जा को किन कामों में खर्च करना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…
