- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Are Masters Of Infinite Possibilities, The Power Of Thought, Determination And Knowledge Lies Within Us.
हरिद्वार21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से ही शक्ति, विद्या और ऊर्जा मिली हुई है। मनुष्य अनंत संभावनाओं का स्वामी है। उसके भीतर विचार, संकल्प और ज्ञान के रूप में एक अपार शक्ति छिपी है। यदि वह शुभ चिंतन करे और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़े, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं रहता। सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से हर चुनौती पार किया जा सकता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए असंभव दिखने वाला काम कैसे संभव हो सकता है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…