- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Are Eternal And Indestructible, When We Understand This, All Our Weaknesses Go Away
हरिद्वार21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हम केवल शरीर, मन और बुद्धि नहीं हैं। हम एक अविनाशी और सनातन सत्ता हैं, हमारा कभी विनाश नहीं होता है। जिन लोगों को ये बात समझ आ जाती है, उनके सभी भय, भ्रम और संशय दूर हो जाते हैं। जब हमें ये ज्ञान हो जाता है कि हम सनातन सत्ता हैं, तब हमारे भीतर आनंद जागृत होने लगता है, हमारी कमजोरियां दूर होने लगती हैं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए जीवन में नई ऊर्जा कैसे मिल सकती है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…