- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Are A Part Of God, Life Becomes Full Of Enthusiasm After Realizing This
हरिद्वार8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रकृति में नित्य नवाचार है, प्रकृति में हर पल नया है। परमात्मा भी नित्य नूतन है, वह शाश्वत और सनातन है, हम उस परमात्मा के अंश हैं। इसलिए हम में भी नित्यता है। इस नित्यता का अनुभव होने के बाद हम में एक अलग प्रकार का उत्साह आ जाता है। इसी नित्यता से जीवन में नयापन आता है। हमारा शरीर बदलता रहेगा, दृश्य बदलते रहेंगे और गुण-स्वभाव भी बदलते रहेंगे, लेकिन हमारी मूल सत्ता कभी नहीं बदलेगी। जीवन में उत्साह बनाए रखेंगे तो उदासी दूर हो जाएगी।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमारी दुविधाएं कैसे दूर हो सकती हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।