Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. Time is like boiling water, once it evaporates it never returns. | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: समय उबलते जल सा है, एक बार भाप बनकर उड़ जाता है तो कभी लौटकर नहीं आता

हरिद्वार5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समय ठीक वैसे ही है जैसे उबलता जल — जो एक बार वाष्प बनकर उड़ जाता है, तो फिर कभी उसी पात्र में लौटकर नहीं आता। हर क्षण, हर पल समय हमारे हाथों से निकलता जा रहा है। यह अचानक नहीं जाता, बल्कि धीरे-धीरे, श्नै:श्नै:, चुपचाप दूर होता रहता है। हम व्यस्त रहते हैं, अनजान रहते हैं, और जब तक हमें इसका मूल्य समझ आता है, यह बहुत दूर जा चुका होता है। समय अमूल्य है, और इसका सदुपयोग ही हमारे जीवन को अर्थ देता है। इसे व्यर्थ गंवाना जीवन को व्यर्थ करना है।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए समय का सही इस्तेमाल कैसे करें?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *