- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Are Many Types Of Faults And Sorrows In The World, Such A Thought Itself Brings Despair In Life
हरिद्वार22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यहां बहुत कुछ वैसा है जो अच्छा नहीं है, ये संसार कई प्रकार के दोष और दुखों से भरा हुआ है, ऐसे विचार ही हमारे मन में गहरी निराशा लाते हैं। इन विचारों की वजह से वैराग्य तो नहीं आता, लेकिन मन में चुप्पी आ जाती है। ये विचार हमारे मन को दुर्बल बनाते हैं। इनसे बचना चाहिए, संसार में ऐसी चीजें भी हैं, जिससे लाभान्वित हुआ जा सकता है, आगे बढ़ा जा सकता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए निराशा से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…