- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. The Company Of Saints And Sages Brings Lasting Peace; If You Want Happiness, Keep Good Company.
हरिद्वार15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शास्त्रों में कहा गया है कि चंदन शीतल होता है, पर चंद्रमा उससे भी अधिक शीतल है। लेकिन इनसे भी श्रेष्ठ और शीतल साधु-संत होते हैं, जिनके सान्निध्य में चित्त को स्थायी शांति मिलती है। वे हमारे जीवन के भ्रमों का निवारण करते हैं। ऐसे जागृत, आत्मसंयमी महापुरुषों की संगति अत्यंत कल्याणकारी मानी गई है। उनका साथ जीवन में सुख, समाधान और दिशा देता है। इसलिए हमारे शास्त्रों में सज्जनों की संगति को ही सबसे हितकर और मोक्षदायी बताया गया है। साधु-संतों का सान्निध्य ही जीवन का वास्तविक सौभाग्य है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए अपनी संगति को श्रेष्ठ कैसे बना सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।