- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Only He Becomes Great Who Uses His Energy, Power, Strength And Opportunities Correctly
हरिद्वार22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीवन की गुणवत्ता समय, ऊर्जा और हमारे साधनों के इस्तेमाल पर निर्भर करती है। हर व्यक्ति को जन्म से ही परमात्मा को पाने का अधिकार मिला हुआ है। जन्म से ही हमें बहुत सी दिव्यताएं, श्रेष्ठताएं प्राप्त हैं, लेकिन सफल और महान वही व्यक्ति बन पाता है जो अपनी ऊर्जा, शक्ति, सामर्थ्य और अवसरों का सही समय पर इस्तेमाल कर लेता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए जीवन की किन चीजों से लाभ लिया जा सकता है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…