- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Learning From The Past And Planning For The Future, We Must Act In The Present
हरिद्वार8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीवन एक अनमोल अवसर है। जो बीत गया, वह भूतकाल है, जिसे बदला नहीं जा सकता। भविष्य केवल कल्पना और योजनाओं का क्षेत्र है, जो अभी आया नहीं है। वास्तविकता में जीवन केवल वर्तमान है। वर्तमान ही वह क्षण है, जिसमें हम अपनी मेहनत, संकल्प और सोच से भविष्य की नींव रखते हैं। इसलिए हमें वर्तमान को पूरी जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ जीना चाहिए। भूतकाल से सीख लेकर और भविष्य के लिए योजना बनाकर, हमें वर्तमान में कर्म करना चाहिए।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए वर्तमान का लाभ कैसे ले सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…
