Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. If you want to get respect then give respect to others | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: आदर पाना चाहते हैं तो दूसरों को आदर दें, अच्छा सोचेंगे तो परिणाम भी अच्छे आएंगे

हरिद्वार4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये संपूर्ण सृष्टि संकल्प से ही बनी है। जैसा हमारा संकल्प होगा, वैसी ही सिद्धि मिलेगी। जैसा हमारा व्यवहार होगा, वैसे ही दृश्य दिखेंगे, वैसी ही घटनाएं दिखाई देंगी। जैसा हम सोच रहे होते हैं, वैसा ही ये संसार दिखता है। संसार में बदलाव चाहते हैं तो अपना व्यवहार और अपनी सोच बदलें। अगर आप आदर चाहते हैं तो दूसरों को आदर दें। हम अपनी संकल्प की उपज हैं। अच्छा सोचते हैं तो परिणाम भी अच्छे ही आते हैं।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए लोकप्रिय बनना चाहते हैं तो इसके लिए क्या करें?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *