- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. If You Are Earning Money By Cheating Or Misleading Someone Then It Is Not Right
हरिद्वार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जीवन का सही मार्ग वही है, जिस मार्ग पर महापुरुष चलते हैं। जिस मार्ग में प्रगति, उत्कर्ष, सिद्धि और लाभ है, वही सबसे अच्छा मार्ग है, इन बातों के साथ ही हमें धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। जिस रास्ते में छल-कपट है, किसी से छीन कर और किसी को भ्रमित करके अगर हम धन कमा रहे हैं तो ये सही रास्ता नहीं है। सही मार्ग वह है, जिसमें धन की प्राप्ति बिना छल के, बिना किसी प्रपंच के और जिसमें श्रम के द्वारा अर्थ कमाया जाता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए आगे बढ़ते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।