- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. If We Keep Our Mind Healthy, Happy And Positive, We Will Achieve Many Things In Life
हरिद्वार12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हम अपने मन को स्वस्थ, प्रसन्न और सकारात्मक रखेंगे तो जीवन में अनेक उपलब्धियां मिलेंगी। मन को भय, भ्रम, संशय, व्याकुलता, तनाव और अवसाद से दूर रखें। मन की शक्ति अपार है, हमें इसकी शक्तियों को जागृत करना चाहिए। आपके भीतर अमूल्य तेज, अपूर्व सामर्थ्य, दिव्य प्रतिभा, अलौकिक योग्यता, पहले से ही है। इसलिए सिद्धियां पाने के लिए अपने संकल्प पर टिके रहें।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए मन को सही दिशा में कैसे ले जा सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…