.
मानसून की बारिश में नगर निगम की मिस मैनेजमेंट ट्रैफिक में बाधा बन रही है। शुक्रवार को बारिश से तमाम मेन रोड्स पर ट्रैफिक में दिक्कत पैदा हुई है। नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाम हुआ।
लम्मा पिंड चौक से जंडूसिंघा रोड सरफेस वाटर प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ दी गई थी। लेकिन दोबारा नहीं बनाई गई। शाम 4.15 बजे यहां यात्रियों को लेकर जा रहा ई रिक्शा पलट गया।
सवारियों में शामिल नन्ही बच्ची कीचड़ में चेहरे के बल गिरी, चोट से बचाव रहा है।
मेन हाइवे की सर्विस लेन जगह-जगह पर पानी से भरी हुई है। नगर निगम के फ्लड कंट्रोल रूम और टीमों ने काम आरंभ कर दिया है। निगम ने रोड्स पर जमा पानी की निकासी के लिए रोड गलियां व चेंबर खोले हैं।
निगम ने पहले देर रात इकहरी पुली के पास सीवरेज लाइन साफ की। इसके बाद काजी मंडी व गौतम नगर में सीवर लाइन में सफाई की गई है। लेकिन बड़े पैमाने पर रोड गलियां बंद होने से जगह-जगह पानी जमा है।