Auto drivers on strike demanding removal of bus stand | बस स्टैंड हटाने की मांग पर ऑटो चालक हड़ताल पर: पैदल मार्च कर नारेबाजी की, शहर से गांव तक यात्री परेशान – Palamu News


पलामू में शनिवार को ऑटो नहीं चले। ऑटो चालकों ने अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दिया है। वो बस स्टैंड को कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले करीब पांच हजार ऑटो और ई-रिक्शा के पहिए थम गए। इसकी वजह से ग्रामी

.

रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सौ से ज्यादा ऑटो चलते हैं, लेकिन यहां के स्टैंड से ऑटो गायब थे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से ऑटो के नहीं चलने के कारण बाहर से आने वाले यात्री परेशान रहे। बीच शहर से बस स्टैंड को हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट कराने को लेकर ऑटो चालकों का आंदोलन चल रहा है।

झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के पलामू जिला कमेटी के तत्वाधान में तीसरे दिन भी कचहरी परिसर में ऑटो चालकों ने धरना दिया। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों में पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे और महासंघ के संयोजक सह केंद्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह ने किया।

सचिव राकेश ने कहा कि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार, ऑटो का चक्का जाम शुरू हो गया है। जिला प्रशासन उनके मांगों पर के ठोस पहल नहीं कर रही है। जब तक बस स्टैंड शहर से बाहर नहीं व्यवस्थित किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बस स्टैंड को हटाने के साथ ही ऑटो चालकों की मांग है कि नगर निगम क्षेत्र में चालकों से 24 घंटे में एक बार शुल्क ले, ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा अवैध वसूली व ऑटो चालकों को प्रताड़ित नहीं किया जाए, शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाई जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *