Australia’s record run chase due to Inglis-Carey partnership | इंग्लिस-कैरी की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड रनचेज: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए; जोस इंग्लिस की सेंचुरी

लाहौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी की सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंयस ट्रॉफी में रिकॉर्ड रन चेज कर दिखाया। शनिवार को इंग्लैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बना दिए। प्लेयर ऑफ द मैच जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर 120 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 345 रन बनाए थे। इंग्लैंड से बेन डकेट ने 165 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर भी रहा।

सबसे पहले वह फोटो, जिसने मैच पलटा…

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसस

1. प्लेयर ऑफ द मैच

352 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 122 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां जोश इंग्लिस बैटिंग करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। फिर 41 गेंद पर फिफ्टी और 77 गेंद पर सेंचुरी लगा दी। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ 5वें विकेट के लिए 146 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मैच में बनाए रखा। इंग्लिस ने 120 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

2. जीत के हीरो

  • मैथ्यू शॉर्ट: बड़े टारगेट के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंद पर 63 रन की अहम पारी खेली।
  • एलेक्स कैरी: ऑस्ट्रेलिया ने 136 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। यहां कैरी ने पारी संभाली, उन्होंने 69 रन बनाए और इंग्लिस के साथ 146 रन की अहम पार्टनरशिप की।
  • बेन ड्वारशस: इंग्लिश बैटर्स ने बैटिंग पिच पर अच्छी बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया से ड्वारशस ने 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को 380 तक नहीं जाने दिया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

इंग्लैंड से बैटिंग के दौरान ओपनर बेन डकेट ने 165 रन की पारी खेली। उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। डकेट ने जो रूट के साथ 158 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने 48वें ओवर तक बैटिंग की और टीम को 320 के पार पहुंचाया। उनका स्कोर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है।

4. टर्निंग पॉइंट

ऑस्ट्रेलिया ने 136 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां इंग्लिस और कैरी ने पारी संभाली। इसी बीच जोफ्रा आर्चर ने कैरी का आसान कैच छोड़ दिया। जिसके बाद कैरी ने 63 गेंद पर 69 रन बनाए और इंग्लिस के साथ 146 रन की पार्टनरशिप की। इसी साझेदारी ने इंग्लैंड के हाथ से मैच छीन लिया।

5. मैच रिपोर्ट

डकेट की सेंचुरी से इंग्लैंड ने बनाए 351 रन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने 43 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां डकेट और रूट ने 158 रन की पार्टनरशिप की। रूट ने 68 रन बनाए। उनके बाद डकेट एक एंड पर टिक गए और बाकी बैटर्स के साथ मिलकर टीम को 351 रन तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले 2004 में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 347 रन का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशस ने 3 विकेट लिए। एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन के हाथ 2-2 विकेट आए।

इंग्लिस-कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को जिताया 352 रन के टारगेट के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 27 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट ने 63 रन बनाकर मार्नस लाबुशेन के साथ 95 रन की पार्टनरशिप की। लाबुशेन ने 47 रन बनाए। इंग्लिस और कैरी ने फिर 146 रन की पार्टनरशिप की।

आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद पर 32 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। इंग्लिस 86 गेंद पर 120 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, लियम लिविंगस्टन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *