Australian Open 2025 Update; Aryna Sabalenka | Paula Badosa | सबालेंका लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में: पाउला बडोसा को सीधे सेट में हराया; 25 जनवरी को खिताबी मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करतीं आर्याना सबालेंका। - Dainik Bhaskar

सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करतीं आर्याना सबालेंका।

डिफेंडिंग चैंपियन आर्याना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने गुरुवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में स्पेन की पाउला बडोसा को हराया।

बेलारूस की सबालेंका ने पाउला के खिलाफ 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की। सबालेंका की ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह लगातार 20वीं जीत है। वे लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के करीब हैं। उन्होंने 2023 और 2024 में टाइटल जीता था।

सबालेंका (बाएं) ने पाउला को 6-4, 6-2 से हराया।

सबालेंका (बाएं) ने पाउला को 6-4, 6-2 से हराया।

अमेरिकन मॉडल टायरा बैंक्स (बीच में काली ड्रेस में) सबालेंका और पाउला का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंची थीं।

अमेरिकन मॉडल टायरा बैंक्स (बीच में काली ड्रेस में) सबालेंका और पाउला का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंची थीं।

विमेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल जारी विमेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक और अमेरिका की मेडिसन कीज के बीच खेला जा रहा है। स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एम्मा नवारो और कीज ने यूक्रेन की 28वीं सीड एलिना स्वितोलिना को हराया था।

मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होगा।

1905 से खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलियन ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ‘टेनिस ऑस्ट्रेलिया’ बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रणजी ट्रॉफी- रोहित, पंत, गिल और जायसवाल फेल:कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड की शुरुआत गुरुवार को हो गई। इस राउंड में 7 भारतीय सितारे अपने-अपने स्टेट्स टीम के लिए खेल रहे हैं। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित यहां भी कुछ खास नहीं कर सके। 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर वह आउट हुए। उनके अलावा ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी फेल रहे। ये चारों बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *